Breaking
Sun. Apr 6th, 2025

साकची सब्जी मंडी होल सेल विक्रेता संघ का आम चुनाव शांति पूर्ण ढंग से हुआ संपन्न अध्यक्ष बने बलबीर मंडल

जमशेदपुर: साकची सब्जी मंडी होल सेल विक्रेता संघ का आम चुनाव शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ जिसमे बलबीर मंडल ने अध्यक्ष पद की जीत हसिल की है बलबीर मंडल पूर्ण बहुमत से जीत हासिल की साकची सब्जी मंडी में कुल 70 वोटर है जिसमे बलबीर मंडल को 46 वोट पड़े और उनके प्रतिद्वंदी अनिल मंडल को 24 वोट पड़े बलबीर मंडल के जीत की खुशी में होल सेल विक्रेता संघ के द्वारा विजय जुलूस मंडी में निकाला गया और बलबीर मंडल को अबीर गुलाल लगाकर और माला पहना कर जीत की बधाई दी गई जिसमे मंडी के वरिष्ठ अधिकारी और सभी सम्मानित सदस्यों ने जीत का स्वागत करते हुए उनको शुभकामनाएं दी इस दौरान साकची सब्जी मंडी के अरविन्द कुमार, रणवीर मण्डल मनोज अब्दुल हमीद, पंकज कुमार, अमृत गुप्ता, कैलाश भगत, त्रिलोकी, पिंटू, पवन, राजकुमार, कमल दास, उदय नारायण सिंह, सलाउद्दीन, जावेद सहीद हुसैन, किशोर प्रसाद, विजय गुप्ता, शंकर साव, गैंडा दादा, राजा उपेंद्र कुमार, सम्मी काके भाई, नशीर हुसैन, मनोज, अमरजीत, बृहस्पति, मिंटू, कलाम, मंतोश, भोला, बिरेंद्र, महासिंह भाटिया, बबुआ, कैयूम मियां, प्रदीप कुमार आदि लोग मौजूद थे बलबीर मंडल ने कहा कि ये जीत मेरे मंडी के जीत है और अपने स्तर से मंडी के हित में जो भी काम होगा मैं उस काम को जरूर पूरा करने की कोशिश करूंगा

Related Post