Breaking
Sat. Apr 5th, 2025

रेलवे ट्रैक पर बड़ी दुर्घटना टली, खाई में पलटा ट्रक

चांडिल: दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा डिवीजन अंतर्गत टाटानगर-चांडिल रेलखंड पर मंगलवार देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। चांडिल थाना अंतर्गत मानीकुई के समीप एक ट्रक (संख्या यूपी 21 सीटी 0829) अनियंत्रित होकर गहरी खाई में पलट गया। यह ट्रक टाटा से चांडिल की ओर जा रहा था। पलटने के बाद ट्रक खाई में अटक गया। यदि वह थोड़ी और नीचे गिरता, तो सीधे रेलवे ट्रैक पर पहुंच सकता था, जिससे बड़ा रेल हादसा हो सकता था।

घटना की सूचना मिलते ही आद्रा रेल डिवीजन की रेस्क्यू टीम सक्रिय हो गई और ट्रक को निकालने में जुट गई। चक्रधरपुर रेलवे डिवीजन के सांसद प्रतिनिधि सह डीआरयूसीसी मेंबर दिवाकर सिंह ने बताया कि रेलवे पूरी सतर्कता से रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है, ताकि रेलवे संपत्ति को कोई नुकसान न पहुंचे। इस दौरान रेल मार्ग पर ट्रेनों के परिचालन में भी विशेष सावधानी बरती जा रही है। युद्धस्तर पर ट्रक को हटाने का कार्य जारी है।

गनीमत रही कि इस दुर्घटना में ट्रक चालक सुरक्षित बच गया। रेलवे की ओर से राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहा है। आद्रा डीआरएम तरुण हुरिया स्वयं घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं। उनके साथ जीआरपी, आरपीएफ, चांडिल और कांड्रा थाने की पुलिस, रेलवे की पूरी रेस्क्यू टीम मौके पर मौजूद है और दुर्घटना स्थल से ट्रक को हटाने में जुटी हुई है।

Related Post