जमशेदपुर/ पोटका
पोटका प्रखंड के हल्दी पोखर आमबाड़ी मैदान में 24 प्रहर व्यापी हुए हरिनाम संकीर्तन के आखिरी दिन शनिवार शाम को अतिथि के रूप में जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो उपस्थित हुए। उन्होंने सर्वप्रथम भगवान के सामने माथा टेक कर विश्व शांति एव क्षेत्र वासियों के लिए सुख, शांति, समृद्धि की मंगल कामनाएं की। जीसके पश्चात सांसद विद्युत वरण महतो एवं साथ में उपस्थित जिला परिषद सूरज मंडल, दुलाल मुखर्जी , सुरोजित कुंडू, संजय कुंडू, कृष्णा नंदी, सुदीप दे, विष्णु कुंभकार, रामू मदक, आदि ने, कीर्तन मंडोलियों के साथ हरि नाम संकीर्तन में शामिल होकर प्रभु का नाम लिए । मौके पर संसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि हरि नाम संकीर्तन से विश्व शांति एवं लोगों के घर में सुख, शांति समृद्धि बना रहता है। उन्होंने कहा महाप्रभु चैतन्य देव हजारों साल पहले पूरी से नदिया जाने के क्रम में झारखंड में 15 दिन रुके थे ओर जमशेदपुर सोनारी दो मुहानी में निवास रहा । पूर्वजों का कहना है कि हरि का नाम लेने से गांव- गांव में लोग रोग बीमारियों से मुक्त रहते थे।