पागल बाबा का तीन व अजीत रोडवेज की दो बसें जल गई।
दुमका जिला के जरमुंडी थाना क्षेत्र के बासुकिनाथ बस पड़ाव मैदान में शनिवार को खड़ी पांच यात्री बस जलकर खाक हो गयी. करीब एक करोड़ से अधिक की संपति का नुकसान हो गया. पागल बाबा बस मालिक मोहनानंद झा व संजीव झा ने बताया कि दो महीना पूर्व खरीदी गई एक नई एसी बस सहित तीन गाड़ी जलकर खाक हो गयी. अजीत रोडवेज का मालिक मोनू झा ने बताया कि उसकी दो यात्री बस कुल पांच बस जलकर खाक हो गयी. आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है. सभी बस एक ही जगह खड़ी थी. लोगों ने बताया कि आग करीब 4.45 बजे शाम में लगी, देखते देखते सभी गाड़ी में आग फैल गया और आग की लपटें काफी उपर उठने लगी. इसी बीच वाहन चालक ने पागल बाबा को दो गाड़ी को किसी तरह घटना स्थल से हटाकर कर आग से बचाया. गाड़ी में लगा टायर व डीजल टंकी में ब्लास्ट होने लगा. जिससे काला धुंआ का गुब्बार काफी उपर उठने लगा. सूचना मिलने के बाद जरमुंडी एसडीपीओ अमित कच्छप, पुलिस निरीक्षक श्यामानंद मंडल पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. दृश्य देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गयी. सूचना मिलने के बाद फायर बिग्रेड की गाड़ी करीब 6.16 बजे बासुकिनाथ बस स्टैंड पहुंची. अग्निशमन दस्ता ने काफी मशक्कत के बाद गाड़ी में लगी आग को बुझाया. कुछ देर बाद पानी खत्म हो गया फिर पानी भरकर आया और गाड़ी में लगी आग को पूर्णत: बुझाया जा सका, लेकिन तब तक सबकुछ जलकर खाक हो गया.
ग्रामीणों ने अग्निशामक गाड़ी का घेराव किया
आग बुझाने के लिए देर से पहुंचने को लेकर लोगों ने फायर बिग्रेड गाड़ी का घेराव कर विरोध जताया. हो हल्ला करने लगा. पुलिस निरीक्षक श्यामानंद मंडल ने लोगों को समझा बुझाकर शांत किया. लोगों ने जनप्रतिनिधि व सरकार का विरोध करने लगा. कहा बासुकिनाथ मंदिर जैसे महत्वपूर्ण जगह होने के वावजूद यहां अग्निशमन की गाड़ी नहीं रहती है. जबकि महत्वपूर्ण बैठक में वरीय अधिकारी ने एक अग्निशमन की गाड़ी जरमुंडी थाना में रखने की बात कही थी. ताकि आगलगी की घटना पर त्वरित पहल करते हुए उसपर काबू पाया जा सके. पुलिस प्रशासन ने इस संबंध में वरीय अधिकारी से बातचीत करने का आश्वासन दिया. लोगों ने बासुकिनाथ में स्थायी रूप से अग्निशमन की गाड़ी रखने की मांग जिला प्रशासन से किया है.