Breaking
Tue. Apr 1st, 2025

*छोटी सी जैनब ने रखा पहला रोजा, परिवार और समाज में खुशी की लहर

चाईबासा: जैनब मुस्तकीम ने अपनी जिंदगी का पहला रोजा रखा। जैनब की उम्र अभी केवल 2 वर्ष 11 महीने है, और उसने रमज़ान के आखिरी जुमा को रोजा रखने का निर्णय लिया।

घर में तायबा, जिया, जरीन, और अनाबिया के रोजे चल रहे थे, लेकिन सबसे कम उम्र में जैनब ने भी इस पाक मौके पर भाग लिया। जैनब खानदान में सबसे कम उम्र में रोजा रखने वाली सदस्य बन गई हैं, और इसके लिए उन्हें परिवार और समाज से बधाई मिल रही है।

मोहम्मद इशहाक, मोहम्मद बकरीद, मोहम्मद इब्राहीम, मोहम्मद अजीम, डॉ. सईद आलम, असलम मंसूरी, हाजी इस्माइल, नवाज़, सद्दाम, और अरमान ओबैदुल्लाह ने जैनब को इस अद्भुत और प्रेरणादायक कदम पर मुबारकबाद दी।

जैनब की यह छोटी सी शुरुआत न केवल उनके परिवार के लिए बल्कि समाज के लिए भी एक प्रेरणा बन गई है, जो युवा पीढ़ी को रमज़ान के महत्व को समझने और अपनाने के लिए प्रेरित करती है।

Related Post