Breaking
Tue. Apr 1st, 2025

पोटका के कोवाली स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में परिक्षा परिणाम घोषित,

पोटका के कोवाली स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में परिक्षा परिणाम घोषित, समेती के सचिव पिंटू गुप्ता ने कहा कि एकाग्रता एवं निरंतर प्रयास से ही जीवन संवरता है।

जमशेदपुर/ पोटका

पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कोवाली में शुक्रवार को विद्यालय स्तर पर 300 भैया बहनों के बिच परिक्षा परिणाम घोषित करते हुए वर्गवार उच्चतम अंक अर्जित करने वाले तीन -तीन भैया बहनों को सम्मानित किया गया। साथ ही साथ अनुशासन प्रिय, अधिकतम उपस्थिति दर्ज कराने वाले व सबसे अधिक अंक अर्जित करने वाले एक-एक भैया बहन को भी सम्मानित किया गया। मौके पर उपस्थित विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव पिंटू गुप्ता उर्फ दिनेश कुमार गुप्ता ने भैया बहनों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा परीक्षा और अंक भैया बहनों के लिए जीवन का आधार नहीं हो सकता। एकाग्रता और निरंतर प्रयास से ही जीवन संवरता है । इसके लिए आत्मविश्वास बहुत आवश्यक है आत्मविश्वास ही वह शक्ति है जो हर पल प्रयासों के साथ आता है। कार्यक्रम में विद्यालय के संरक्षक आशुतोष मंडल ,अध्यक्ष जयहरी सिंह मुंडा, सहसचिव उज्जवल कुमार मंडल सदस्य रंजीत सरदार, पी भगत , पूर्व मुखिया शरद सिंहदेव, विद्यालय के सभी आचार्य एवं दीदी जी के अलावे अभिभावक गण मौजूद रहे।

Related Post