Breaking
Thu. Apr 3rd, 2025

पश्चिमी सिंहभूम: मिड डे मील खाने से 20 बच्चे बीमार, डायरिया से 6 साल की बच्ची की मौत

चाईबासा।पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के जेटेया पंचायत के नयागांव में मिड डे मील खाने के बाद 20 बच्चे बीमार पड़ गए। इनमें से एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि कई बच्चों का इलाज जगन्नाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और चंपुआ के निजी अस्पताल में चल रहा है।

घटना का विवरण:

गुरुवार को नयागांव स्थित प्राथमिक विद्यालय (ओड़िया स्कूल) के सभी बच्चों ने मिड डे मील का भोजन किया। भोजन करने के कुछ देर बाद ही बच्चों को पेट दर्द और उल्टी की शिकायत होने लगी। स्वास्थ्य बिगड़ता देख स्कूल प्रशासन ने तुरंत बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया।

जगन्नाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात चिकित्सक ब्रजमोहन हेस्सा ने बताया कि बच्चे फूड पॉइजनिंग के शिकार हुए हैं। 9 बच्चों की हालत गंभीर थी, जिनका इलाज अस्पताल में किया गया। दुर्भाग्यवश, 6 साल की आयुषी गोप की मृत्यु हो गई। अन्य बच्चों, जिनमें दिपांजली गोप, आरोही गोप और अनिष कुमार गोप शामिल हैं, का इलाज जारी है। फिलहाल, बाकी बच्चे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।

डायरिया का प्रकोप:

इस बीच, नयागांव में डायरिया का प्रकोप भी फैल गया है। बीते गुरुवार की रात डायरिया के कारण भी आयुषी गोप की मौत हो गई। गांव के कई अन्य बच्चे भी इसकी चपेट में आ गए हैं। नोवामुंडी प्रखंड में 9 और जगन्नाथपुर में 4 बच्चों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। पीड़ित बच्चों में अधिकांश स्कूल के छात्र हैं। उन्हें पतला दस्त और उल्टी की शिकायत हो रही है।

जांच और प्रशासन की कार्रवाई:

घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है, और प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है। स्कूल में परोसे गए भोजन की जांच की जा रही है, ताकि फूड पॉइजनिंग के कारणों का पता लगाया जा सके। स्वास्थ्य विभाग की टीम भी गांव में पहुंचकर हालात पर नजर बनाए हुए है।

इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है, और वे स्कूल प्रबंधन की लापरवाही के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। प्रशासन ने बच्चों के इलाज के लिए विशेष चिकित्सा दल तैनात किया है और मामले की विस्तृत जांच का आश्वासन दिया है।

Related Post