Breaking
Sun. Mar 30th, 2025

जमशेदपुर में ट्रैफिक चेकिंग होगी पारदर्शी, अब केवल सीसीटीवी कवरेज वाले स्थानों पर होगी जांच

जमशेदपुर: ट्रैफिक चेकिंग के दौरान लगातार हो रहे विवादों को देखते हुए ट्रैफिक डीएसपी नीरज ने सभी ट्रैफिक थाना के लिए सख्त निर्देश जारी किए हैं। नए आदेश के तहत अब ट्रैफिक पुलिस केवल उन्हीं स्थानों पर चेकिंग करेगी, जहां सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे। चेकिंग की पूरी प्रक्रिया कैमरों में रिकॉर्ड होनी अनिवार्य होगी। ट्रैफिक थाना प्रभारी उपयुक्त स्थानों का चयन करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि वे सीसीटीवी की रेंज में हों।

अगर किसी थाना क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे नहीं हैं, तो वहां तैनात पुलिसकर्मियों को अनिवार्य रूप से बॉडी वार्न कैमरा पहनना होगा। बिना बॉडी वार्न कैमरा के चेकिंग करने वाले पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ट्रैफिक डीएसपी ने जानकारी दी कि शहर के पांच स्थानों से ट्रैफिक चेकिंग प्वाइंट हटा दिए गए हैं। ये स्थान हैं— मानगो ब्रिज (ट्रैफिक थाना के पास), मानगो दुर्गा मंदिर के पास, जुगसलाई बाटा चौक, परसुडीह थाना के पास, और साकची थाना के पास।

इसके अलावा, टेंपो चालकों के लिए नई गाइडलाइन तैयार की जा रही है। साकची गोलचक्कर के पास बेतरतीब ढंग से खड़े होने वाले टेंपो को लेकर बुधवार को टेंपो एसोसिएशन के साथ बैठक होगी। इस बैठक में टेंपो की सही पार्किंग व्यवस्था, ड्रेस कोड, और अन्य नियमों पर चर्चा होगी। आदेश का उल्लंघन करने वाले टेंपो चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

डीएसपी ट्रैफिक नीरज ने कहा कि इन नए निर्देशों से ट्रैफिक चेकिंग के दौरान होने वाले अनावश्यक विवादों को रोका जा सकेगा और व्यवस्था में पारदर्शिता बनी रहेगी।

Related Post