Breaking
Sun. Mar 30th, 2025

झारखंड विधानसभा में हजारीबाग घटना पर हंगामा, विपक्ष ने सरकार को घेरा

: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के 19वें दिन, बुधवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा विधायकों ने हजारीबाग की घटना को लेकर वेल में आकर जोरदार हंगामा किया। स्पीकर ने भाजपा विधायकों से अपने स्थान पर लौटने की अपील करते हुए कहा कि सदन अंतिम दौर में है और मात्र दो दिन शेष हैं, इसलिए सहयोग करें। उन्होंने विपक्षी पार्टी को सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चलाने में सहयोग करने के लिए धन्यवाद भी दिया।

नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने हजारीबाग घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि हिंदुओं के पर्व-त्योहारों के दौरान ही दंगे क्यों होते हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर हिंदुओं के त्योहारों पर ही हमले क्यों होते हैं। बाबूलाल ने कहा कि इस तरह के हमलों से प्रतीत होता है कि अपराधियों को कहीं न कहीं प्रश्रय मिलता है। उन्होंने सरकार से अपील की कि उपलब्ध तकनीकों का उपयोग किया जाए, जैसे ड्रोन कैमरा, लाइट की व्यवस्था, और संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाना, ताकि यह पता चल सके कि पर्व के दौरान अशांति फैलाने की कोशिश कौन कर रहा है और उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा सके।

संसदीय कार्य मंत्री और वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने कहा कि हजारीबाग की घटना सरकार के संज्ञान में है और इसके कारणों के प्रति सरकार गंभीर है। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस मामले में सरकार आवश्यक कार्रवाई करेगी और राज्य में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

Related Post