Breaking
Sun. Mar 30th, 2025

विधायक संजीव सरदार के पहल से महिलाओं के चेहरे पर लौटी खुशियां ।

पोटका प्रखंड के जुड़ी गांव स्थिति गिरी गोवर्धन मंदिर के समीप पिछले दस माह से खराब पड़े चापाकल के कारण महिलाएं पेयजल के लिए काफी परेशान थी। जिसको लेकर कई जगह महिलाओं ने आवेदन देने के बाद भी चापाकल का मरम्मत नहीं हो पा रहा था। इस बीच महिलाओं ने विधायक संजीव सरदार को इस संबंध में अवगत कराया, इसके बाद विधायक संजीव सरदार के पहल पर खराब पड़े चापाकल को मार मत कराया गया जिसके बाद महिलाओं के चेहरे पर खुशियां लौट आई वहीं खुशियों में महिलाओं ने चापाकल के समीप संजीव सरदार की जय के नारे लगाने लगी। बही इस दौरान कनिका गोप,पायल गोप आदि महिलाओं ने कहा कि संजीव सरदार के प्रयास से ही आज हम सबों को पेयजल मिल पा रहा है वरना गर्मी में हम सबको काफी परेशानी झेलनी पड़ती।

Related Post