Breaking
Sun. Mar 30th, 2025

बालू का अवैध परिवहन करते 4 ट्रैक्टर जब्त*

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल के निदेशानुसार खनिजों के अवैध भण्डारण, उत्खनन एवं परिवहन के रोकथाम हेतु जिला खनन कार्यालय द्वारा लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में श्यामसुंदरपुर थाना अंतर्गत पुखरिया एनएच मुख्य मार्ग पर अवैध रूप से बालू खनिज का परिवहन करते हुए चार ट्रैक्टर को जब्त किया गया। खनन निरीक्षक ने बताया कि ट्रैक्टर चालकों को जांच हेतु रोका गया एवं वैध कागजात की मांग की गई जिसे सम्बंधित ट्रैक्टर चालक प्रस्तुत नहीं कर पाए। सभी ट्रैक्टर को जब्त कर श्यामसुन्दरपुर थाना को सुपुर्द करते हुए अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है।

Related Post