Breaking
Sun. Mar 30th, 2025

बेटी को लेकर हुआ विवाद, पति-पत्नी के झगड़े में ससुर और दामाद घायल

कपाली: सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली में बुधवार को पति-पत्नी के बीच विवाद हिंसक झगड़े में बदल गया। इस झगड़े में महिला के पिता और उसके पति घायल हो गए। दोनों पक्षों ने कपाली ओपी में लिखित शिकायत दर्ज कराई है, और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि कपाली ओपी क्षेत्र के डेमडूबी निवासी सलमा की शादी दो साल पहले इस्लामनगर निवासी और पेशे से प्लंबर मोहम्मद चांद से हुई थी। उनकी 14 माह की एक बेटी भी है। शादी के बाद से ही दोनों के बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद होते रहे थे, जिससे परेशान होकर सलमा चार दिन पहले अपने मायके चली आई थी।

बुधवार को मोहम्मद चांद अपनी बेटी से मिलने के लिए ससुराल पहुंचा और बच्ची को अपने साथ ले जाने की कोशिश करने लगा। सलमा ने इसका विरोध किया, जिससे दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। विवाद बढ़ने पर घर के अन्य सदस्य भी मौके पर पहुंच गए और देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई।

इस घटना में पति मोहम्मद चांद और सलमा के पिता मोहम्मद सिद्दिक्की घायल हो गए। दोनों के सिर पर चोटें आई हैं और उनका इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है।

मोहम्मद चांद का कहना है कि उसकी पत्नी बिना किसी कारण मायके चली आई और जब वह बेटी से मिलने पहुंचा तो ससुराल वालों ने मिलकर लाठी-डंडों से उसकी पिटाई कर दी। वहीं, सलमा ने बताया कि उसका पति अक्सर लड़ाई-झगड़ा करता था, जिससे तंग आकर वह मायके आ गई। जब मोहम्मद चांद ने जबरन बच्ची को ले जाने की कोशिश की, तो उसने विरोध किया। हंगामा सुनकर उसके पिता मौके पर पहुंचे, तो चांद ने उन पर ईंट से हमला कर दिया।

सलमा का आरोप है कि इसके बाद चांद ने खुद ही सिर फोड़कर पुलिस से शिकायत कर दी और ससुराल वालों पर झूठे आरोप लगाने लगा।

फिलहाल, दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Related Post