घाटशिला।गुड़ाबांदा थाना क्षेत्र के माछभांडार निवासी हाड़ीराम मुर्मू (44) की मंगलवार सुबह 8 बजे जंगली हाथी के हमले में मौत हो गई। यह हादसा माछभांडार और चाकुलिया थाना क्षेत्र के भुरुच गांव के बीच स्थित स्वर्णरेखा नदी के किनारे हुआ।
हाथी को भगाने की कोशिश में हुआ हादसा
सूत्रों के अनुसार, दोनों गांव के लोग हाथी को नदी के एक छोर से दूसरे छोर की ओर खदेड़ रहे थे। अचानक हाथी चारों तरफ से खुद को घिरा पाकर गुस्से में आ गया। इसी दौरान नदी किनारे टहल रहे हाड़ीराम मुर्मू पर हाथी ने हमला कर दिया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं।
अस्पताल ले जाने पर हुई मौत
घायल अवस्था में ग्रामीण उन्हें घाटशिला अनुमंडल अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग के कर्मचारी भीम सोरेन मौके पर पहुंचे और बताया कि विभागीय नियमों के तहत पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाएगा।
झामुमो नेता ने दिया मदद का भरोसा
घटना की जानकारी मिलने पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता जगदीश भकत अनुमंडल अस्पताल पहुंचे और पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया।
ग्रामीणों में दहशत, हाथी चाकुलिया वन क्षेत्र की ओर भागा
घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। वन विभाग के अनुसार, हाथी चाकुलिया वन क्षेत्र की ओर भाग गया है। विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और वन विभाग को सूचना देने की अपील की है।