श्री श्री श्री नुकलम्मा (सीतलामाता) मंदिरम में होगी माता की पूजा जुटेंगे तेलुगु समाज के लोग
27 से 29 मार्च तक चलेगी पूजा
जमशेदपुर : न्यू बारीडीह, जमशेदपुर की प्रबंध समिति ने मंगलवार को प्रेस वार्ता कर कमेटी के अध्यक्ष वाई. आनंद राव ने श्री श्री श्री नुकलम्मा (सीतलामाता) पूजा उत्सव की जानकारी देते हुवे बताया की माता की पूजा पिछले 60 वर्षो से करते आ रहे है इसकी स्थापना: 1965 को हुई थी. श्री श्री श्री नुकलम्मा (सीतलामाता) पूजा उत्सव गुरुवार, 27 मार्च से शनिवार, 29 मार्च तक चलेगी जिसमे 2000 से भी अधिक शहर वासी उपस्थित होंगे जो नियर दुर्गा पूजा मैदान, न्यू बारीडीह, जमशेदपुर में होगा कार्यक्रम में गणपति होमम, गणपति पूजा, पुण्यहवाचनम, दीक्षाधारणा, माता का श्रृंगार अंकुरारोपणा, मंडपाराधना, मंडपार्चना, अष्टोत्तर सहस्त्रानाम पूजा, कर्पूरा निरांजनम्, मंत्रपुष्यम्, प्रसाद वितरण। होगा उसके बाद चित्रांकन प्रतियोगिता कराई जाएगी जिसमे , जयती शान्ता, बी.वी एस. सुप्रिया, बी.वी.एस. दीप्ति और बी. स्वाति की देख रेख में होगी।दुर्गा होमम ।सहस्त्रानामार्चना, कर्पूरा निरांजनम्, मंत्रपुष्पम, वेदा त्वस्ति, प्रसाद वितरण ।होगा अगले दिन 108 कलश यात्रा बारीडीह शिव मंदिर के कुआँ से जल के लिए प्रस्थान करेगी बैण्ड पार्टी के साथ।अष्टोत्तरशत् कलशाभिषेकम अष्टोत्तर सहस्त्रानामपूजा, कर्पूरा निरांजनम् मंत्र पुष्पम और प्रसाद वितरण।,रंगोली प्रतियोगिता नवग्रह मृत्युंजय होमम, श्रीसूक्त होमम। प्रसाद वितरण ।माँ का श्रृंगार, हल्दी कुमकुम यात्रा एवं आराधना।भजन संध्या (श्री जीवन लाल द्वारा प्रस्तुति)मंगल आरती एवं प्रसाद वितरण।किया जायेगा श्रीदेवी पंचामृता अभिषेकम। आवाहिता सर्व देवता पुनः पूजा, आवाहिता सर्व देवता होमम् ।
महापूर्णाहुति, मंडपा उदवासना।
महाभोग वितरण ज्योतिर्लिंगार्चना, सर्वादर्शन।कलात्रेया संस्था द्वारा सांस्कृतिक नित्य एवं संगीत जिसे कोरियोग्राफर सोनाली चटर्जी गोल्ड मेडललिस्ट एवं सचिव डा० तापस चटजी।पुरस्कार वितरण (चित्रांकन एवं रंगोली प्रतियोगिता)माँ नोकालम्मा की शोभायात्रा रात 08.00 बजे आतिशबाजी के साथ टिनप्लेट आंध समिति बागुनहातु, बारिडीह, टिनप्लेट, नामदा बस्ती, निलडीह की ओर से निकाली जायेगी। अगले सुबह उगादी (तेलगु नव वर्ष) मनाई जायेगी।
कमेटी के सदस्यों ने सभी भक्तगणों से अनुरोध है कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अधिक सेअधिक संख्या में उपस्थित होकर पुण्य के भागी बने। वही मौके पर अध्यक्ष वाई. आनंद राव,उपाध्यक्ष पी. पापा राव, आनंद प्रसाद,के. एस. सुंदरम,जीएल. सचिव वाई. वेंकट शरत,कोषाध्यक्ष एन. राम कृष्ण राव,बी. सूर्या राव,संयुक्त सचिव
वाई वेंकट सुशांत,जी बी वेंकट राव,समिति सदस्य बी. जयराम राव,बी. रघुराम राव, धवल सेठ, राजकुमार शर्मा,पूर्णेंदु आचार्य, राजकुमार परवे के. वेंकट राव उपस्थित रहे।