Breaking
Thu. Mar 27th, 2025

शहीदों की शौर्यगाथा को किया नमन, एस टाइप में श्रद्धांजलि सभा आयोजित

आदित्यपुर: वीर शहीद दिवस के अवसर पर एस टाइप दुर्गा पूजा मैदान में शहीद भगत सिंह फैंस क्लब द्वारा शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर राष्ट्रगान गाकर उपस्थित लोगों ने शहीदों को नमन किया और देशभक्ति के नारे लगाए।

सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने शहीदों के बलिदानों को याद किया और उनके अदम्य साहस और देशप्रेम की सराहना की। इस दौरान हजारों राहगीरों को ठंडा शर्बत पिलाकर पुण्य कार्य किया गया।

कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष मुन्ना सिंह, संरक्षक ओम प्रकाश, वरिष्ठ भाजपा नेता बबलू सिंह, संजीव सिंह (बबुआ सिंह), नीरू सिंह, सोहन तिवारी, टिंकू, डॉ. राजेश, सुशील सिंह, प्रकाश मेहता, अनीशा सिंह, आमोद कुमार, नन्हे, गिरीश प्रसाद, सुभाष कुमार, राजू सिंह, सूरज कुमार राय, सत्य प्रकाश, टूटू समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Related Post