घाटशिला। गालूडीह थाना क्षेत्र के बुधपुर गांव के पास शनिवार देर रात डाउन रेलवे लाइन पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया। शव पोल संख्या 222/14-12 के बीच पड़ा मिला। आरपीएफ और गालूडीह पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू की।
पुलिस के अनुसार, मृतक की उम्र करीब 50 वर्ष बताई जा रही है। शव के पास से कोई पहचान पत्र या मोबाइल फोन नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने आसपास के लोगों से शिनाख्त कराने की कोशिश की, लेकिन कोई उसे पहचान नहीं पाया।
प्रथम दृष्टया पुलिस का अनुमान है कि व्यक्ति की मौत ट्रेन से गिरने के कारण हुई होगी। हालांकि, वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल, घाटशिला भेज दिया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और मृतक की पहचान के प्रयास जारी हैं।