जमशेदपुर थोक वस्त्र विक्रेता संघ का होली मिलन समारोह संपन्न।
कोल्हान के वस्त्र विक्रेताओं के प्रतिनिधि संगठन जमशेदपुर थोक वस्त्र विक्रेता संघ के तत्वावधान में होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह का आयोजन जुगसलाई स्थित ऋषि भवन में किया गया था।समारोह में संघ के सदस्यों ने परिवार के साथ सहभोज का आनंद लिया।समारोह में सदस्यों के लिए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम ,महिलाओं के लिए खेलों के साथ-साथ सह भोज का भी प्रबंध किया गया था।समारोह में सदस्यों के मध्य होलियाना उपाधि वितरण किया गया जिसका सभी ने आनंद लिया। इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए संघ के अध्यक्ष अनिल मोदी ने कहा कि जमशेदपुर थोक विक्रेता संघ न सिर्फ जमशेदपुर अपितु पूरे कोल्हान प्रमंडल के वस्त्र विक्रेताओं का प्रमुख संगठन है जिसके द्वारा व्यापारिक गतिविधियों के साथ-साथ सामाजिक गतिविधियां भी संचालित की जाती हैं।संघ द्वारा हर वर्ष होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाता है जिसमें संघ के सभी सदस्य अपने परिवार के साथ समारोह में शामिल होते हैं एवं सामूहिक रूप से पर्व का आनंद लेते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे समारोह के आयोजन का मकसद सदस्यों के बीच संवाद समन्वय एवं सृजन की भावना को बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि वैश्वीकरण के इस दौर में वस्त्र व्यापार के समक्ष नित नई चुनौतिया आ रहीं है ।इन चुनौतियों का सामना हम संगठित होकर ही कर सकते हैं। इसे हेतु आवश्यक है की हम सभी अपने-अपने व्यापार को बढ़ाने के साथ-साथ आपस में संगठन की भावना विकसित करें ताकि जमशेदपुर की मंडी भी देश की प्रमुख मंडियों के साथ प्रतिस्पर्धा कर सके। समारोह को संघ के संरक्षक कैलाश काबरा,संघ के पूर्व अध्यक्ष नवल किशोर बरनवाल, स्वरूप गोलछा,सचिव अशोक सारस्वत,उपाध्यक्ष प्रदीप बिदासरिया,संयोजक महेश सरायवाला ने भी संबोधित किया।समारोह में सुमित शर्मा सोनू की टीम ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।कार्यक्रम का संचालन संघ के सचिव अशोक सारस्वत ने किया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम के संयोजक श्री महेश सरायवाला ने किया। समारोह में सभी व्यापारियों में एक दूसरे को गुलाल लगाया एवं सुख समृद्धि की कामना की।समारोह में वस्त्र व्यापारी अपने परिवार सहित देर रात तक होलिया में उड़े री गुलाल,होली में दिल खिल जाते है, जैसे गानों पर नृत्य, गीत का आनंद लेते रहे।इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रदीप बिदासरिया,कमल किशोर लड्ढा,वासुदेव छापोलिया,सेवाराम गुप्ता,अशोक सरायवाला,भगवती मस्कारा,पंकज पाड़िया,योगेश दवे,नितेश सरायवाला,जुगल किशोर कांवटिया,राजू भारतीय,बनवारी भारतीय,विजय अग्रवाल,नारायण गढ़वाल,दिनेश काबरा,अरविंद अग्रवाल,बबलू बरनवाल,दिलीप काउंटिया,विक्की गोयल,एवं अन्य उपस्थित थे।