संकुल स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता 2024 25 संकुल संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय करनडीह का आयोजन राज्य संपोषित हाई स्कूल करनडीह में मंगलवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संकुल साधन सेवी संजय कुमार श्यामा प्रसाद हाई स्कूल के विज्ञान शिक्षक एचिंतो चक्रवर्ती, बृजेश कुमार राय शोभा कुजूर, तनुजा साव आदि उपस्थिति में । विज्ञान प्रदर्शनी में शामिल बच्चों ने कबाड़ से जुगाड़ कर एक से बढ़कर एक कुल 25 मॉडल प्रदर्शित किया। बच्चों के द्वारा लगाई गई मॉडल प्रदर्शनी का अतिथियों ने जायजा लिया एवं मॉडल प्रदर्शनी के लिए बच्चों की तारीफ की। बच्चों के द्वारा वैश्विक तापमान वृद्धि ,सोलर सिस्टम, मॉडर्न सिटी, पौलुशन कंट्रोल सिस्टम, सेव वाटर, स्मार्ट सिटी, रोड सेफ्टी आदि से संबंधित प्रोजेक्ट बनाया गया था। मौके पर संकुल साधन सेवी संजय कुमार ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किए गए प्रोजेक्ट से बच्चों में छुपा हुआ टैंलेंट दिखता है। विज्ञान प्रदर्शनी में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले प्रतिभागियों को अतिथियों के हाथों प्रथम पुरस्कार राज्य संपोषित हाई स्कूल करनडीह के छात्र विष्णु महतो, द्वितीय पुरस्कार इशांत मुर्मू राज्य संपोषित हाई स्कूल करनडीह एवं तृतीय पुरस्कार सावना माडी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। मौके स्कूल के प्रधानाध्यापक शोभा कुजूर, लकी जयंती तिर्की, समीर टोपनो ममता मंजूषा हीरो बृज कुमारी ,श्वेता श्री, लक्ष्मी कुमारी प्रताप सोरेन निवास चंद पांडे मोचीराम सोरेन बदरिया नाथ मुर्मू , शिक्षक – शिक्षिकाओं आदि उपस्थित थे।