हाता-टाटा मुख्य सड़क की स्थिति इन दिनों काफी जर्जर हो चुकी है। यह सड़क पोटका विधानसभा क्षेत्र का लाइफ लाईन माना जाता है। इस सड़क से प्रतिदिन हजारों छोटे बड़े वाहनों का आवागमन ओडिशा , चाईबासा सहित विभिन्न स्थानों के लिए होता है। हाता से टाटा नगर रेलवे स्टेशन तक सड़क में कई जगह बड़े बड़े गड्ढे हो चुके है,इस कारण आवागमन में लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। गड्ढायुक्त सड़क से कई लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे है। इस संबंध में मंगलवार को भाजपा युवा मोर्चा के जिला मंत्री गणेश सरदार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जिले के उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपकर हाता टाटा जर्जर सड़क की अविलंब मरम्मतिकरण करने का मांग किए। प्रतिनिधिमंडल में जिला परिषद सदस्य सूरज मंडल,मुखिया देवी भूमिज,सुबोध झा,पोल्टू मंडल,उत्पल बोसउपस्थित रहे।
भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल हाता- टाटा मुख्य मार्ग को अभिलंब मरम्मती करने का मांग को लेकर जिले के उपायुक्त को सौंपा विज्ञापन।
