Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

नामकुम में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प, तलवारबाजी में एक की मौत, तीन घायल, नाराज लोगों ने किया सड़क जाम

रांची। नामकुम थाना क्षेत्र के नामकुम रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को दो गुटों के बीच हिंसक झड़प में तलवारबाजी हुई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 15 लोगों को गिरफ्तार किया है।

डीआईजी सह एसएसपी चंदन सिन्हा ने बताया कि विवाद में शामिल लोगों को चिन्हित कर गिरफ्तार किया गया है और इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने नामकुम रोड जाम कर दिया और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने टायर जलाकर सड़क अवरुद्ध करने का प्रयास किया।

जानकारी के मुताबिक, 14 मार्च की शाम नामकुम में पेट्रोल पंप के पास स्थित सरकारी शराब दुकान के पास जोरार बस्ती और नामकुम खटाल के युवकों के बीच चाबी को लेकर विवाद हुआ था, जो बाद में हिंसक झड़प में बदल गया।

Related Post