।गुवा बाजार में आज रविवार को हाट बाजार लगता है। और इसी हाट बाजार में मैं सब्जी बेचने आई व्यापारी अनीता देवी ने सुबह से शाम तक करीब 20 हजार रुपए की सब्जी बेच सारा रुपया थैला में रखीं थीं।
अचानक से शाम 7:00 बजे उसके दुकान में रूपों से भरा थैला गायब हो गया। व्यापारी अनीता देवी ने काफी खोजबीन की परंतु कहीं पता नहीं चला। उन्होंने कहा कि मेरी दिनभर की कमाई रूपयों की थैली चोरी हो गई है। इस हादसे में व्यापारी अनीता देवी काफी परेशान दिख रही है।