झारखंड की उपराजधानी दुमका में होली के रंग में उस वक्त भंग पड़ गई जब शहर में गोली चल गई. शहर के गिलान पाड़ा में गोली चली जिसमें जीतू हरि नामक व्यक्ति घायल हो गए. गोली उसके जांघ में लगी है, जिसे इलाज के लिए दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है. जीतू की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. कहा जा रहा है की जमीन विवाद में यह घटना घटी है. नगर थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.