आदित्यपुर।सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में एक ब्यूटी पार्लर की आड़ में चल रहे अवैध सेक्स रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने आज रात अचानक छापा मारा और मौके से आधा दर्जन युवतियों और युवकों को हिरासत में ले लिया।
पुलिस को मिली गुप्त सूचना, फिर रची गई रणनीति
सूत्रों के अनुसार, पुलिस को लंबे समय से इस ब्यूटी पार्लर में अवैध गतिविधियां संचालित होने की सूचना मिल रही थी। स्थानीय लोगों ने भी इस बारे में कई बार शिकायत की थी, जिसके बाद पुलिस ने पूरी योजना के साथ छापेमारी की। पुलिस ने जब अचानक ब्यूटी पार्लर पर दबिश दी, तो वहां संदिग्ध परिस्थितियों में युवक-युवतियों को पाया गया।
अवैध कारोबार का पर्दाफाश, आपत्तिजनक सामान बरामद
पुलिस ने छापेमारी के दौरान कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए हैं, जो इस बात की पुष्टि करते हैं कि वहां अनैतिक कार्य हो रहे थे। बताया जा रहा है कि इस ब्यूटी पार्लर में बाहर से लड़कियों को लाकर देह व्यापार कराया जाता था। यहां आने वाले ग्राहकों से भारी रकम वसूली जाती थी, और यह गोरखधंधा काफी समय से चल रहा था।
स्थानीय लोगों में मचा हड़कंप, पुलिस कर रही जांच
इस कार्रवाई के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोग इस खुलासे से हैरान हैं और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस हिरासत में लिए गए युवक-युवतियों से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस सेक्स रैकेट के पीछे कौन-कौन शामिल हैं।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस मामले से जुड़े अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया जाएगा और सेक्स रैकेट के मास्टरमाइंड तक पहुंचने की कोशिश की जाएगी। इस पूरे मामले की विस्तृत जांच की जा रही है, और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।