जमशेदपुर: परसुडीह स्थित लोको शेड के पास रेलवे ट्रैक पर रविवार सुबह एक युवक का कटा हुआ शव बरामद हुआ। शव सालगाझड़ी से टाटा स्टेशन के बीच ट्रैक पर पड़ा मिला, जिसका सिर और आधा धड़ दो हिस्सों में बंटा हुआ था।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी।
आत्महत्या की आशंका, मृतक की पहचान जारी
पुलिस के मुताबिक, जिस तरह शव रेलवे ट्रैक पर मिला है, उससे यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। हालांकि, अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और पहचान के प्रयास में
Your message has been sent
जुटी है।

