Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

चाईबासा में अपराधियों ने CSP संचालक से 1.50 लाख की लूट, दिनदहाड़े वारदात से हड़कंप

चाईबासा। पश्चिम सिंहभूम जिला के सदर थाना क्षेत्र में स्थित बैंक ऑफ इंडिया ग्राहक सेवा केंद्र (CSP) में दिनदहाड़े तीन अज्ञात अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखाकर 1.50 लाख रुपये लूट लिए। इस वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया है।

 

घटना चाईबासा बस स्टैंड के पास हुई, जहां अपराधी मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और CSP संचालक तरूण कुमार विश्वकर्मा को पिस्टल दिखाकर नकदी लूट ली। अपराधी सिर्फ पैसे ही नहीं, बल्कि CCTV कैमरे और मोबाइल भी अपने साथ ले गए, जिससे पुलिस को सुराग मिलने में मुश्किल हो सकती है।

 

घटना के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस अपराधियों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों के बयान खंगाल रही है। वारदात के बाद पूरे क्षेत्र में चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है।

Related Post