Breaking
Sun. Dec 14th, 2025

स्कूली स्टूडेंट्स को नशीली दवाइयां बेचने वाले दो गिरफ्तार

रांची :* स्कूली स्टूडेंट्स को नशे के दलदल में धकेलने के संदेही गुनहगार शहबाज खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसकी निशानदेही पर उसके साथी गुड्डू खान को भी अरेस्ट किया गया है। शहबाज खान के पास से एक बाइक, 75 बोतल कफ सिरप, 6 पत्ता यानी 144 पीस नशीला कैप्सूल और 1340 रुपये कैश जब्त किये गये हैं। स्कूली बच्चों को टारगेट कर उन्हें यह नशीली दवाइयां बेचना इन दोनों की फितरत है। इस बात का खुलासा आज सीनियर DSP मुख्यालय वन अमर कुमार पांडेय ने किया।

 

DSP ने मीडिया को बताया कि गश्ती के दरम्यान टाटासिल्वे थाना की पुलिस को सूचना मिली कि सरला-बिरला स्कूल के आसपास कुछ लोग नशीली दवाइयों की बिक्री करते हैं। स्कूल के स्टूडेंट्स इनका टारगेट होते हैं। मिली सूचना पर DIG सह SSP चंदन कुमार सिन्ह के निर्देश पर सीनियर DSP अमर कुमार पांडेय की देखरेख में टीम गठित की गयी और बताये गये लोकेशन पर रेड मारी गयी। मौके से शहबाज खान को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, उसकी बाइक और झोले में रखे कफ सिरप एवं कैपसूल को जब्त कर लिया। वहीं, तफ्तीश के दरम्यान इस धंधे में शामिल गुड्डु खान को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। इन लोगों को दबोचने में DSP अमर कुमार पांडेय, टाटीसिल्वे थानेदार रंजीत कुमार सिन्हा, एसआई मिंटू भारती, प्रवेश कुमार सिन्हा और एएसआई बलभद्र कुमार की भूमिका सराहनीय रही।

Related Post