Breaking
Wed. Mar 12th, 2025

चैम्बर ने लगभग सभी टेªनों (trains) के लगातार घंटों लेट लतीफी को लेकर रेलमंत्री को भेजा त्राहिमाम संदेश

दक्षिण-पूर्व रेलवे के अंतर्गत चलने वाली लगभग सभी टेªनों (trains) के घंटों विलंब से परेशान यात्री*

 

सिंहभूम चैम्बर ने दक्षिण-पूर्व रेलवे के अंतर्गत चलने वाली टेªनें (trains) जो भाया टाटानगर होकर गुजरती है के घंटों विलंब से परिचालन को लेकर भारत सरकार के रेल अश्विनी वैष्णव को पत्र के माध्यम से त्राहिमाम संदेश भेजकर उनका ध्यानाकृष्ट कराया है। साथ ही इस पत्र की प्रतिलिपि माननीय प्रधानमंत्री, चेयरमैन रेलवे बोर्ड, दक्षिण-पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक, चक्रधरपुर मंडल के डीआरएम को भी भेजकर उनसे जनहित में इस ओर ध्यान देने का आग्रह किया है। यह जानकारी मानद महासचिव मानव केडिया ने दी।

 

अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने इस संबंध में जानकारी देते हुये कहा कि सिंहभूम चैम्बर के सदस्यों एवं आम जनता से लगातार यह शिकायत मिल रही है कि दक्षिण-पूर्व रेलवे के अंतर्गत भाया टाटानगर होकर चलने वाली अधिकांशत टेªेनें (trains) घंटों विलंब से परिचालित हो रही है। कभी-कभी टेªने (trains) तो आठ से दस घंटे तक भी विलंब से अपने गंतव्य तक पहुंच रही है। इससे लोगों में रोष व्याप्त है और वे सरकार और रेलवे के प्रति भी नाराजगी जता रहे हैं। अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने कहा कि टेªनों के इस घंटों विलंब से परिचालन होने से यात्री सही समय पर अपने गंतव्य पर नहीं पहुंच पा रहे हैं इसमें व्यवसायियों की मीटिंग रद्द होने से उन्हें नुकसान उठाना पड़ रहा है, छात्र-छात्रायें जो संस्थानों में एडमिशन के लिये जा रहे हैं उनका एडमिशन करने की तिथि छूट जा रही है, नौकरी हेतु इन्टरव्यू के लिये जाने वाले युवा अपने गंतव्य स्थानों तक सही समय पर नहीं पहुंच पा रहे हैं और वे अपने नौकरी मिलने की उम्मीद गंवा दे रहे हैं। उसी तरह मरीज जो ईलाज हेतु एप्वाइंटमेंट लेकर चिकित्सकों के पास समय पर नहीं पहुंच पा रहे हैं। इस तरह की शिकायते देखने और सुनने को मिल रही है। अध्यक्ष ने कहा कि टेªन की लेट लतीफी से सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को भी हो रही जिन्हें घंटों टेªन में बेवजह समय बिताना पड़ रहा है। और उनकी सुनने वाला कोई नहीं है। यात्रियों को कहना है कि जब वे रेलवे को पूरे पैसे दे रहे है चाहे वे ए.सी. बोगी के हों, चाहे स्लीपर के या सामान्य बोगी के तो उन्हें सरकार के द्वार सही समयानुसार टेªनें अपने गंतव्य तक पहुंचाने जैसी सुविधायें क्यों नहीं दिया जा रहा है। अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने कहा लोगों की इन परेशानियों को देखते हुये चैम्बर ने रेल मंत्री को पत्र लिखकर विलंब हो रही टेªनों को समयानुसार परिचालित करने हेतु उचित कार्यवाही करने का आग्रह किया है।

 

अभिषेक अग्रवाल गोल्डी एवं सुरेश शर्मा लिपु ने कहा कि रेलवे मंत्री को इसके लिये जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देशित कर जल्द से जल्द टेªनों (trains) के विलंब परिचालन पर लगाम लगाने का आदेश निर्गत किया जाना चाहिए।

 

चैम्बर के अन्य अधिकारियों उपाध्यक्ष अनिल मोदी, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, पुनीत कांवटिया, सचिव भरत मकानी, अंशुल रिंगसिया, बिनोद शर्मा एवं कोषाध्यक्ष सीए अनिल रिंगसिया ने भी माननीय रेल से उक्त मामले पर अपने स्तर से हस्तक्षेप कर व्यवस्था सुधारने का आग्रह किया है।

Related Post