Breaking
Wed. Mar 12th, 2025

*दो बाइकों की सीधी टक्कर, एक की मौत, चार घायल*

पलामू :जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

 

घटना गांधीपुर, गढ़वा-मेदिनीनगर मुख्य मार्ग की बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों बाइक तेज गति में थीं, जिसके कारण यह टक्कर हुई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि चार अन्य घायल हो गए।

 

स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए एमएमएसीएच (मेडिनी राय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल) भेजा गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।घटना की सूचना मिलते ही चैनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Related Post