Breaking
Wed. Mar 12th, 2025

होली से पहले टाटा-कटिहार एक्सप्रेस में अवैध शराब तस्करी नाकाम, आरपीएफ ने बरामद किए 288 पाउच

चांडिल : आगामी होली त्योहार को देखते हुए रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की विशेष जांच टीम ने टाटा-कटिहार एक्सप्रेस (18181) की जनरल बोगी से अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कर तस्करी के प्रयास को नाकाम कर दिया।

 

आरपीएफ पोस्ट चांडिल की टीम विशेष जांच अभियान चला रही थी, जिसमें एसआई गुनुपुर प्रसाद, एएसआई एसके महतो, जी. ओरांव और तन्मय मंडल शामिल थे। जब ट्रेन प्लेटफॉर्म संख्या 2 पर पहुंची, तो यात्रियों ने जनरल बोगी के दरवाजे के पास रखे तीन लावारिस पिट्टू बैगों के बारे में जानकारी दी। टीम ने जब इन बैगों की जांच की, तो उनके अंदर ऑफिसर चॉइस ब्रांड के कुल 288 पाउच पाए गए, जिनमें प्रत्येक की मात्रा 180 एमएल थी। जब्त शराब की कुल कीमत 37,440 रुपये आंकी गई है।

 

आरपीएफ टीम ने बरामद शराब को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए सरायकेला-खरसावां जिला आबकारी विभाग को सौंप दिया। फिलहाल, इस तस्करी से जुड़े लोगों की पहचान और जांच जारी है।

Related Post