Breaking
Wed. Mar 12th, 2025

मधुलिका कारखाना में निगम का छापा, राइजिंग पाइप से अवैध कनेक्शन लेकर चल रही थी फैक्ट्री

मधुलिका कारखाना में निगम का छापा, राइजिंग पाइप से अवैध कनेक्शन लेकर चल रही थी फैक्ट्री…

धनबाद:नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम ने बुधवार को मेमको मोड़ स्थित मधुलिका कारखाना में छापामारी की. यहां पानी का अवैध कनेक्शन मिला. राइजिंग पाइप से कनेक्शन लेकर मिठाई का कारखाना चलाया जा रहा था. इसी से फायर फाइटिंग सिस्टम का कनेक्शन भी जुड़ा था. मौके पर संचालक पर 50 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया. साथ ही फैक्ट्री संचालक को कागजात के साथ नगर निगम बुलाया गया है. अभियान का नेतृत्व कर रहे फूड इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि मधुलिका कारखाना में अवैध कनेक्शन का मामला पकड़ा गया है. 2019 में एक डोमेस्टिक कनेक्शन का पेपर दिखाया गया. जबकि यहां डोमेस्टिक कनेक्शन के नाम पर कॉमर्शियल उपयोग किया जा रहा था. राइजिंग पाइप से कनेक्शन जोड़ा गया है, जो पूरी तरह गलत है. राइजिंग पाइप से डायरेक्ट किसी भी संस्था को कनेक्शन नहीं दिया जा सकता है. मधुलिका कारखाना में राइजिंग पाइप से ही कनेक्शन जोड़ा गया था. जेसीबी लगाकर कनेक्शन काट दिया गया है. संचालक को कागजात के साथ बुलाया गया है. डोमेस्टिक कनेक्शन में कॉमर्शियल उपयोग मामले में जुर्माना के साथ पांच साल का बकाया टैक्स वसूला जायेगा.

 

स्टैंड पोस्ट से पाइप जोड़कर श्यामा स्वीट्स का चल रहा था कारखाना

छापेमारी के दौरान मेमको मोड़ में भी अवैध कनेक्शन मिला. फूड इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि यहां स्टैंड पोस्ट से पाइप जोड़कर कई दुकानें चल रही थी. इसी से मिठाई का कारखाना भी चल रहा था. यहां भी राइजिंग पाइप से जोड़कर स्टैंड पोस्ट का कनेक्शन दिया गया है. इस स्टैंड पोस्ट से पाइप जोड़कर श्यामा स्वीट्स के कारखाना में पानी जा रहा था. पाइप जब्त कर लिया गया है. श्याम स्वीट्स को ऑन द स्पॉट 10 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया. स्टैंड पोस्ट से और भी अवैध कनेक्शन है. इसकी जांच चल रही है. श्याम स्वीट्स को भी कागजात के साथ नगर निगम बुलाया गया है.

Related Post