Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

पठारी क्षेत्र में ट्रैक्टर पलटने से दो बच्चे की मौत घटने स्थल पर हो गया

लोहरदगा: पठारी क्षेत्र में ईंट लोड ट्रैक्टर के पलटने से दो बच्चे की मौत घटने स्थल पर हो गया। विदित हो कि लोहरदगा जिला अंतर्गत सेरेंगदाग थाना क्षेत्र के शाहीघाट ऊपर तुरियाडीह बतरू पथ पर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर ईटा लदा ट्रैक्टर पलट गया। ट्रैक्टर पलटने से दो बालक पेशरार प्रखंड के सरेंगदाग थाना क्षेत्र स्थित ऊपर तुरीयाडीह गांव निवासी सोनू लोहरा के 11 वर्षीय पुत्र छोटू लोहरा तथा स्वर्गीय कर्मदेव उरांव के 14 वर्षीय पुत्र मनीष उरांव की मौत घटना स्थल पर हो गया। घटने की सूचना ग्रामीणों ने सेरेंगदाग पुलिस को दिया। थाना प्रभारी रामाशीष यादव ने पुलिस कारवाई करते हुए दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज अग्रतर कारवाई में पुलिस जुट गई। बताया जाता है कि दोनों बालक ईट लोड ट्रैक्टर में चढ़ कर बतरू जा रहें थे कि रास्ते में ट्रैक्टर पलट गया। जिससे घटना स्थल पर दोनों की मौत हो गया। घटना के पश्चात ऊपर तुरीयाडीह गांव में मातम छाया हुआ है। पहाड़ी क्षेत्र एवं नक्सल प्रभावित इलाका होने के नाते पुलिस संभल कर गांव तक पहुंच कर शव को कब्जे में लिया है साथ ही बताया जाता है कि नीचे मैदानी इलाका से ईट लेकर बतरू गांव शाही घाट के रास्ते जा रहा है। थाना प्रभारी रामाशीष यादव ने कहा कि दोनों शव को पोस्टमार्टम के उपरांत अंतिम संस्कार हेतु परिजनो को सौंपा जाएगा। तथा प्राथमिकी दर्ज आवेदन प्राप्त होने के पश्चात किया जाएगा।

Related Post