Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

कभी गाना सुनाकर नक्सलियों का करता था मनोरंजन, आज बन गया कुख्यात उग्रवादी; पलामू पुलिस ने उपेंद्र भुईयां को 652 गोलियों के साथ पकड़ा*

पलामू :* पलामू पुलिस ने मनातू थाना क्षेत्र से एक उग्रवादी को गिरफ्तार किया है। उग्रवादी की पहचान उपेंद्र भुईयां के रूप में हुई है। वह टीएसपीसी उग्रवादी संगठन का सक्रिय सदस्य है। कई वारदातों में भी शामिल था। उपेंद्र पिछले साल चतरा के कुंदा में अफीम की खेती नष्ट करने गए दो पुलिसकर्मियों की हत्या में भी शामिल था। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर .315 बोर की 652 गोलियां बरामद की है। उपेंद्र महज 14 साल की उम्र में टीएसपीसी के बाल दस्ता से जुड़ा था। शुरुआत में वह नक्सली कमांडरों को गाना सुनाकर मनोरंजन करता था। 2021 से वह टीएसपीसी का सक्रिय सदस्य बन गया।

 

एसपी रीष्मा रमेशन के अनुसार, उपेंद्र की तलाश पुलिस को लंबे समय से थी। चतरा जिले में उस पर हत्या और लेवी वसूली के आठ मामले दर्ज हैं। पलामू और लातेहार में भी उस पर दो-दो केस दर्ज हैं। दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि उपेंद्र, केदल के रास्ते अपने गांव नागद आने वाला है। एएसपी अभियान राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम ने बुधवार शाम 6:40 बजे केदल के जंगल में सिकदा मोड़ के पास घेराबंदी की। एक व्यक्ति को चादर ओढ़कर जाते देख पुलिस ने रोका। भागने की कोशिश के दौरान उसे पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने अपनी पहचान उपेंद्र भुईयां के रूप में बताई। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने एक चट्टान के नीचे गड्ढे में छिपाई गई गोलियां भी बरामद कीं।

Related Post