सरायकेला।सरायकेला थाना अंतर्गत गार्डेन इन होटल के समीप बुधवार दोपहर एक अज्ञात बाइक सवार ने दो छात्रों को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। हादसे में संत फ्रांसिस डी सेल्स स्कूल के छात्र अश्विन सहदेव (15) और सूरज प्रधान (15) घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों छात्र एक ही बाइक पर सवार होकर बिरसा चौक से थाना चौक की ओर ट्यूशन पढ़ने जा रहे थे। गार्डेन इन होटल के पास विपरीत दिशा से आ रहे एक अज्ञात बाइक सवार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े चाय-नाश्ते के ठेले से टकरा गई।
हादसे में सूरज प्रधान को गंभीर चोटें आईं, खासकर उनके हाथ और सिर में। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं, अश्विन सहदेव को हल्की चोटें आईं और उनका इलाज सरायकेला सदर अस्पताल में जारी है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात बाइक सवार की तलाश शुरू कर दी है।