Breaking
Fri. Feb 21st, 2025

कोवाली थाना परिसर में भूमि विवाद समाधान दिवस के तहत शिविर का आयोजन।

पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार भूमि विवाद समाधान दिवस के तहत कोवाली थाना परिसर में शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें दर्जनों लोग विभिन्न मामले के आवेदन लेकर शिविर में पहुंचे, शिविर में पोटका अंचल अधिकारी निकिता बाला ने कहा कि शिविर में जमीन मापी के दो आवेदन आए जिसमें एक का ऑनलाइन आवेदन शिविर में ही किया गया, साथ ही जमीन सीमांकन, वंशावली,सड़क चौड़ीकरण को लेकर आदि मामले शिविर में पहुंचे जहां वंशावली के मामले में ग्राम प्रधान को निर्देशित करते हुए वंशावली बनाने का निर्देश दिया गया,साथ ही साथ कोवाली के समीप सड़क चौड़ीकरण को लेकर मामले आये, जिसको लेकर विभाग के अधिकारियों से संबंधित मामले को लेकर निष्पादन करने की बात कही गई। वहीं भूमि विवाद को लेकर कई मामले आए जिसमें दोनों पक्ष को बैठाकर समझा बूझकर निष्पादन किया गया। जिसमें दोनों पक्ष ने लोगों ने जमीन मापी के बाद जो हिस्से में जमीन आएगी उसे पर सहमति जताई तथा पोटका अंचल अधिकारी ने कहा कि सिविल में जो भी आवेदन आ रहे हैं इसका निष्पादन का पूरा प्रयास किया जा रहा है। जो आवेदन शिविर में समाधान नहीं हो पा रहा है उन्हें प्रखंड स्तर पर बैठकर उसका समाधान करने का प्रयास किया जाएगा ,ताकि शिविर से लोगों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचे ।वहीं आवेदनों का आना जारी है। शिविर में मुख्य रूप से थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान अंचल निरीक्षक, कई मुखिया,कंप्यूटर ऑपरेटर आदि उपस्थित रहे।

Related Post