Breaking
Fri. Feb 21st, 2025

झारखंड की सरकार द्वारा एक अरसे के बाद एक नेक काम जनहित में किया गया प्रतीत हो रहा कैंसर की जननी,

झारखंड की सरकार द्वारा एक अरसे के बाद एक नेक काम जनहित में किया गया प्रतीत हो रहा कैंसर की जननी, की वस्तुएं पान पराग गुटका तंबाकू और तंबाकू जनित वस्तुओं को जनहित में प्रतिबंधित किया गया मुबारक झारखंड सरकार को यह सिर्फ आदेश ही ना रहे इस पर कड़ाई से अमल होना चाहिए केंद्र की सरकार ने पूरे हिंदुस्तान के लिए कई वर्ष पहले एक आदेश जारी किया था उसे आदेश के मुताबिक सार्वजनिक स्थानों में धूम्रपान करने वाले लोगों पर ₹200 का जुर्माना रखा गया पूरे हिंदुस्तान के चौक चौराहों पर झारखंड में जमशेदपुर के वोल्टास बिल्डिंग के पास हजारों लोग सार्वजनिक स्थानों पर खुले आम धूम्रपान करते नजर आ जाएंगे मैं दावे के साथ कह सकता हूं कई वर्ष हुए इस आदेश को जारी किए पूरे हिंदुस्तान में 500 लोगों पर भी जुर्माना नहीं हुआ होगा जबकि इन बीड़ी पीने वालों सिगरेट पीने वाले लोगों के सामने से जिला प्रशासन के तमाम बड़े पदाधिकारी गुजरते हैं क्या मजाल कोई पदाधिकारी किसी ऐसे हीरो को टोक दें सरदार अवतार सिंह भाटिया प्रेसिडेंट सिख समाज आंदोलन समिति

Related Post