Breaking
Fri. Feb 21st, 2025

तीन चोर अरेस्ट, चोरी की 22 मोटरसाइकिल बरामद

कोडरमा :* कोडरमा की मरकच्चो पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर डोमचांच थाना क्षेत्र के कुसाहन जंगल से एक झोपड़ी नुमा घर से चोरी की गई 22 मोटरसाइकिलें बरामद की है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम रोहित कुमार स्वर्णकार, मौला अंसारी और प्रकाश मेहता बताये गये। रोहित डोमचांच थाना क्षेत्र के बेहराडीह का रहने वाला है, वहीं मौला अंसारी बगरीडीह और प्रकाश मेहता नावाडीह का रहने वाला है।

 

आज यानी बुधवार को पुलिस कप्तान अनुदीप सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना प्राप्त मिली थी कि कुछ वाहन चोर जिला में भ्रमणशील हैं। इसके बाद गिरफ्तारी के लिए जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी क्रम में दो बाइक सवार लोगों को मरकच्चो थाना क्षेत्र से चेकिंग के दौरान पकड़ा और उनकी मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि ये मोटरसाइकिल चोरी की है एवं ये दोनों मोटरसाइकिल चोरी का काम करते हैं। इनके साथ एक और साथी है जिसका नाम प्रकाश मेहता है जो बाइक का देखरेख करने का काम करता है। इसके बाद छापामारी करते हुए कुसाहन गांव के जंगल से 22 मोटरसाइकिल बरामद की और इस घटना में शामिल प्रकाश मेहता को भी गिरफ्तार कर लिया।

Related Post