अन्वेषण” आगामी 22 एवं 23 मार्च को जमशेदपुर में मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा के आतिथ्य में रामगढ़िया सभा, साक्ची, जमशेदपुर में सम्पन होने जा रहा है,
प्रांतीय अध्यक्ष युवा अरुण गुप्ता जी की अध्यक्षता में सम्पन होने वाली इस अधिवेशन में पुरे झारखण्ड एवं राष्ट्र से 500 से अधिक युवा साथी शामिल होंगे, अभी तक इस हेतु 300 से अधिक युवा साथियों ने अपना पंजीकरण करवा लिया है. इस दो दिवसीय अधिवेशन में 22 मार्च को प्रांतीय सभा, आवशकता अनुसार नए नेतृत्व हेतु चुनाव, युवा रतन राह उद्घाटन समारोह एवम उसके बाद रंगीलो राजस्थान का कार्यकम आयोजित है जिसमे राष्ट्र, प्रान्त एवं जमशेदपुर से करीब 800 युवा साथी, समाज बंधू शामिल होंगे. 23 मार्च को प्रातः एकता रैली का आयोजन होगा साथ ही सत्र 2024-25 के वार्षिक पुरस्कारों का वितरण एवं नए नेतृत्व के शपथ ग्रहण के साथ संध्या 5 बजे के करीब यह अधिवेशन पूर्ण होगा ।
इस दो दिवसीय अधिवेशन के साथ साथ झारखण्ड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के वर्तमान सत्र की 5 वीं कार्यकारणी की बैठक 21 मार्च को N.H.HILLS, होटल हाईवे में दोपहर 2 बजे से आयोजित होगी जिसमे करीब 50 से अधिक युवा साथी शामिल होंगे एवं बैठक के बाद शाखा द्वारा मनोरंजन के कार्यकम आयोजित किये जायेंगे, बैठकों में मंच के वर्तमान एवं भविष्य के कार्यकमो पर चर्चा, संगठन पर चर्चा, आपसी संवाद, खुला सत्र, शीर्ष राष्ट्रीय एवं प्रांतीय नेतृत्व का मार्गदर्शन इत्यादि विषयो पर विस्तृत चर्चा की जाएगी |
एक महिला शाखा होने के उपरांत सुरभि शाखा ने शाखा अध्यक्ष युवा कविता अग्रवाल के सफल नेतृत्व में इसका आतिथ्य करते का निर्णय लिया है शाखा सचिव पूजा अग्रवाल, कोसधय्क्ष पायल अग्रवाल के साथ साथ इस हेतु एक कमिटी का
गठन किया गया है जिस हेतु स्वागताध्यक्ष मनीषा संधी, संयोजक संजना अग्रवाल एवं अंजू चेतानी, स्वागत मंत्री उपा चौधरी को जिम्मेदारी दी गयी है साथ ही सस्थापक शाखा अध्यक्ष ममता अग्रवाल एवं सभी पूर्वे अध्यक्षों, कार्यकारिणी सदस्यों एवम शाखा सदस्यों के सहयोग एवं मार्गदर्शन से इस वृहत आयोजन को सफल बनाने हेतु शाखा प्रयासरत है, इस अधिवेशन में शामिल होने वाले सभी युवा साथियों के आवारा, भोजन इत्यादि की व्यवस्था को सुचारू रूप सेसम्पन करने हेतु शाखा द्वारा अलग- अलग विभागों की जिम्मेदारी अलग अलग सदस्यों को दी जाएगी ताकि कार्य सुगमता पूर्वक सम्पन किया जा सके |
स्वागताध्यक्ष मनीषा संधी ने बताया की जमशेदपुर एवं सुरभि शाखा अपने आतिथ्य एवं वृहत आयोजन हेतु हमेशा जाना जाता है और इस बार भी ऐसा प्रयास है की इस अधिवेशन को शानदार आतिथ्य एवं उचित व्यवस्था के साथ पूर्ण किया जाये. इस दो दिवसीय अधिवेशन में झारखण्ड प्रान्त से करीब 65 शाखाओ से 500 युवा साथियों के साथ साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा सुरेन्द्र भट्टर जी, नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा सुरेश जैन जी, पूर्वे राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रांतीय अध्यक्ष इत्यादि का भी सानिध्य प्राप्त होगा
इस आयोजन को सफल बनाने में समाज बंधुओं, युवा साथियों का भरपूर सहयोग तन-मन एवं धन में रूप में प्राप्त हो रहा है. सुरभि शाखा के सभी सदस्य इसे सफल एवं वृहत बनाने में लगे हुए है, इसको सफल बनाने हेतु समय समय पर विभीन प्रकार के बैठकों का आयोजन किया जा रहा है
आज इस संवादाता सम्मलेन में प्रांतीय अध्यक्ष युवा अरुण गुप्ता, प्रांतीय उपाध्यक्ष युवा हर्ष सुल्तानिया, प्रांतीय महामंत्री युवा सार्थक अग्रवाल, प्रांतीय कोसधय्स्ख युवा सुगम सरायवाला, पूर्वे प्रांतीय अध्यक्ष युवा नंदकिशोर अग्रवाल, प्रांतीय पदाधिकारी समेत सुरभि शाखा के कई सदस्य उपस्तिथ रहे.