Breaking
Thu. Feb 20th, 2025

स्कूलों कि प्रवेश कक्षा की आरक्षित सीटों पर अभिवंचीत एंव कमजोर वर्ग के बच्चों को तय की गई नामांकन की अंतिम तिथि 20 फरवरी 2025 को 15 दिन और बढ़ाने की 10 मांग के संबंध में ।

जमशेदपुर शहर के निजी स्कूलों में प्रवेश कक्षा कि आरक्षित सीटों पर अभिवंचीत एवं कमजोर वर्ग के बच्चों का नामांकन हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 फरवरी 2025 तय कि गई है, जबकि अभी भी इस वर्ग के अभिभावकों के बच्चों के नामांकन हेतु उनका बी० पी० एल० आय प्रमाण पत्र का आवेदन (बनाने के लिए) अंचल कार्यालय में पड़ा हुआ है और ऐसी संभावना भी नजर नहीं आ रही है कि उनका बी० पी० एल० आय प्रमाणपत्र

20 फरवरी 2025 से पहले कार्यलय से निर्गत हो पाएगा। ऐसे में बी० पी० एल० ‘आय प्रमाण पत्र के आभाव में वे सभी बच्चे नामांकन हेतु आवेदन करने से वंचित रह जाएगें।

मैं आपसे सादर मांग करता हूँ कि अभिवंचीतत एवं कमजोर वर्ग के बच्चें बी० पी०एल० आये प्रमाण पत्र के आभाव

में नामांकन से वंचित न रह जाऐं इसे ध्यान में रखते हुए आवेदन कि तय अंतिम तिथि और 15 दिनों की बढ़ोत्तरी करने व अंचल

कार्यालय को बी० पी०एल० आय प्रमाण पत्र निर्गत करने में तेजी लाने की आदेश देने की कृपा करें ।

प्रतिलिपी ।

“जिला शिक्षा अधीक्षक,

पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर !

 

विश्वासभाजन

डा० उमेश कुमार)

अध्यक्ष

जमशेदपुर अभिभावक संघ

Related Post