जमशेदपुर। बिष्टुपुर स्थित राम मंदिर के पीछे की बस्ती में रहने वाली परसूडीह की युवती करीना कालिंदी उर्फ पूजा कालिंदी की इलाज के दौरान एमजीएम अस्पताल के बर्न वार्ड में मौत हो गई। करीना कुछ दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में जल गई थी। उसकी मौत की खबर मिलते ही करीना के परिजन और बस्ती की महिलाएं आक्रोशित हो गईं और अस्पताल पहुंचकर हंगामा किया।
महिलाओं ने आरोपी किशन बाग की पिटाई की
गुस्साए परिजनों और महिलाओं ने करीना कालिंदी के इलाज के दौरान वहां मौजूद आरोपी किशन बाग को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की। इस दौरान अस्पताल में अफरातफरी मच गई। सूचना मिलने पर होमगार्ड के जवान मौके पर पहुंचे और किशन बाग को बचाते हुए एमजीएम गेट तक ले गए, जहां से उसे साकची पुलिस के हवाले कर दिया गया।
पति पर लगाया जलाने का आरोप
करीना कालिंदी के परिजनों का आरोप है कि उसके पति सन्नी बाग, सन्नी के भाई किशन बाग और उनकी मां ने मिलकर उसे जलाया है। परिजनों का कहना है कि करीना और सन्नी बाग के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। सन्नी बाग ने दूसरी शादी कर ली थी, जिसके बाद करीना ने उसके खिलाफ मुकदमा कर दिया था। कोर्ट में दोनों के बीच समझौता हुआ था, लेकिन सन्नी बाग ने करीना को अपनाने से इनकार कर दिया।
घटना के दिन क्या हुआ था?
12 फरवरी को करीना कालिंदी सन्नी बाग के घर पहुंची और वहां रहने की मांग की। इसी को लेकर दोनों के बीच बहस हुई। करीना का आरोप है कि सन्नी, उसके भाई किशन और उसकी मां ने केरोसिन डालकर उसे आग लगा दी। वहीं, किशन बाग का कहना है कि करीना ने खुद आग लगाई।
पुलिस पर लापरवाही का आरोप
परिजनों ने पहले ही बिष्टुपुर थाने में सन्नी बाग और उसके परिवार के खिलाफ केस दर्ज करा दिया था, लेकिन उनका आरोप है कि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसी से नाराज होकर उन्होंने खुद किशन बाग को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।
परिजन और बस्ती की महिलाएं कर रहीं इंसाफ की मांग
करीना कालिंदी के परिजन और बस्ती की महिलाएं साकची थाना पहुंचकर विरोध प्रदर्शन कर रही हैं। वे सन्नी बाग, किशन बाग और उनकी मां की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि अगर पुलिस जल्द कार्रवाई नहीं करती तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे।
पुलिस की प्रतिक्रिया
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच जारी है और करीना कालिंदी की मौत के बाद आरोपियों पर हत्या की धाराएं जोड़ी जाएंगी। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।