राजस्थान : ब्यावर जिले में मोबाइल देकर चार से पांच नाबालिग लड़कियों से रेप का मामला सामने आया है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि इलाके में एक गिरोह सक्रिय है, जिसमें शामिल आरोपियों ने नाबालिग बच्चियों को पहले मोबाइल फोन दिया। फिर लड़कियों के अश्लील फोटो-वीडियो बना लिए और अब उन्हें ब्लैकमेल कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार ये पूरा मामला विजयनगर थाना इलाके का है। 3 नाबालिग लड़कियों के पिता ने थाने में सामूहिक रूप से रिपोर्ट दी है। शिकायत में कहा गया है कि हमने अपनी-अपनी बेटियों से जानकारी ली तो पता चला कि यह एक गिरोह है, जिसमें सोयल मंसूरी, सोहेब, अयान, अफरान, साहिल, आशिक कुरैशी, नामालूम, रियान, जावेद, आमान, करीम, फैजान और अन्य 10-15 लड़के हैं।सूत्रों के अनुसार शिकायत में कहा गया है कि गिरोह के पास हमारी बेटियों के अलावा अन्य नाबालिग लड़कियों के फोटो एवं वीडियो है, जिससे उनको ब्लैकमेल किया जा रहा है। अन्य लड़की से संपर्क कराने पर इन्हें छोड़ने का झूठा आश्वासन दिया जाता है। गिरोह में शामिल आरोपी हमारी बेटियों को अपने जाल में फांस रहे हैं।
उन्हें छोटे-छोटे खिलौने और मोबाइल जैसे प्रलोभन देकर फंसा रहे हैं। जैसा हमारी बेटियों के साथ हुआ, ठीक वैसा ही इलाके की अन्य नाबालिग लड़कियों के साथ भी हुआ है। ये लोग धमकियां देकर मिलने का दबाव बनाते हैं। उनके साथ जबरदस्ती कैफे में चलने और उनकी पसंद के कपड़े पहनने के लिए दबाव बनाते हैं।
शिकायत में आरोप लगाया गया कि उन्होंने अपनी बेटियों से बात की तो पता चला कि उन्हें शारीरिक शोषण के लिए एक-दूसरे की सहेलियों से मिलवाने का दबाव बनाया था। मना करने पर घरवालों को जान से मारने की धमकियां भी दी। आज जब हमारी बेटियों की सहेलियों के घर वालों से संपर्क किया तो पता चला कि उनकी बेटियों के पास भी इसी प्रकार के फोन हैं। उनके साथ भी इसी प्रकार की घटनाएं हुई है।
इस पूरे मामले में थाना प्रभारी करण सिंह ने बताया फिलहाल 4-5 नाबालिग सामने आईं है। शिकायत में पता चला है कि कुछ युवकों ने उनको मोबाइल दिए। इसके बाद दबाव बनाकर देह शोषण किया। इस पर तीन अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने 7 आरोपियों को हिरासत में लिया है। मामले को लेकर जांच की जा रही है।
गुस्साए परिजनों ने स्थानीय थाने का घेराव किया। परिजनों का आरोप है कि आरोपियों ने पीड़िताओं को जबरन कलमा पढ़ने, रोजा रखने और धर्मांतरण के लिए विवश किया जा रहा था। इस मामले में विश्व हिंदू परिषद के धनराज कावड़िया ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस अधिकारियों से बात की है। उन्होंने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
पूर्व पालिका अध्यक्ष धनराज गुर्जर ने बताया कि ये घटना मानवता को शर्मसार करने वाली है। इस घटना के बारे में जो समझा और सुना, यह अंतरराष्ट्रीय साजिश का हिस्सा है। ये लोग ब्लैकमेलिंग का धंधा करते हैं।