जमशेदपुर: जुगसलाई थाना क्षेत्र के पुरानी बस्ती रोड में रविवार देर रात आपराधिक प्रवृत्ति के युवक भाकुड़ ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस घटना में मोहम्मद इशरार गंभीर रूप से घायल हो गया। इशरार को परिजनों ने तत्काल इलाज के लिए टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) पहुंचाया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार, घायल इशरार ब्राउन शुगर के कारोबार से जुड़ा हुआ है, जबकि आरोपी भाकुड़ भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त बताया जाता है। दोनों के बीच किसी विवाद को लेकर कहासुनी हुई, जिसके बाद भाकुड़ ने बंदूक निकालकर अंधाधुंध गोलियां चला दीं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, घटना स्थल पर करीब 14 राउंड फायरिंग की गई, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू की। पुलिस को घटनास्थल से कई खोखे बरामद हुए हैं। फिलहाल आरोपी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस फायरिंग का संबंध नशे के कारोबार या पुरानी रंजिश से तो नहीं है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।