कोडरमा: जिले के सिमरिया गांव में वेलेंटाइन डे के दिन एक दर्दनाक घटना घटी, जहां शादी से इनकार किए जाने पर एक 11वीं कक्षा की छात्रा ने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। यह घटना डोमचांच थाना क्षेत्र में शुक्रवार को हुई।
18 वर्षीय रूबी कुमारी, जो अपनी नानी के घर रहती थी, का गांव के ही सूरज यादव से प्रेम प्रसंग था। पहले उसकी शादी बगोदर (गिरिडीह) में तय हो चुकी थी, लेकिन सूरज ने खुद उसके परिवार से बात कर शादी तुड़वा दी। मामला पंचायत तक पहुंचा, जहां सूरज ने रूबी से शादी करने की सहमति दे दी। परिवार वाले भी इस रिश्ते से खुश थे और अप्रैल में शादी की तारीख तय कर दी गई थी।
पिता प्रेमचंद यादव के अनुसार, घर में शादी की तैयारियां जोरों पर थीं, लेकिन वेलेंटाइन डे के दिन सूरज ने फोन पर बात करते हुए अचानक शादी से इनकार कर दिया। यह सुनकर रूबी गहरे सदमे में आ गई और कुछ ही देर बाद कुएं में कूदकर अपनी जान दे दी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। इस हादसे के बाद पूरे गांव में मातम छाया हुआ है और परिजन गहरे सदमे में हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और सूरज यादव के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।