Breaking
Wed. Mar 12th, 2025

परीक्षा में कम अंक आने से 16 वर्षीय छात्रा ने की आत्महत्या

जमशेदपुर : सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भालूबासा काली मंदिर के पास रहने वाली 16 वर्षीय अदिती पाल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना देर रात की है, जिसका पता तड़के चला।

 

सुबह करीब चार बजे अदिती की दादी ने उसे फंदे से लटका देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

 

परीक्षा के खराब परिणाम से थी परेशान

 

अदिती बेल्डीह चर्च स्कूल में नौवीं कक्षा की छात्रा थी। बताया जा रहा है कि हाल ही में हुई परीक्षा में उसके अंक खराब आए थे, जिससे वह तनाव में थी। मानसिक दबाव के चलते उसने यह कदम उठाया।

 

घटना के समय घर पर नहीं थी मां

 

अदिती के पिता निसीत पाल कोलकाता में काम करते हैं, जबकि मां इवेंट मैनेजमेंट से जुड़ी हैं। घटना के समय उनकी मां किसी कार्यक्रम में व्यस्त थीं और घर में सिर्फ दादा-दादी मौजूद थे।

 

पुलिस ने दर्ज किया अस्वाभाविक मौत का मामला

 

सूचना मिलने पर सीतारामडेरा थाना की पुलिस ने दादी के बयान के आधार पर अस्वाभाविक मौत (यूडी केस) दर्ज किया है। अदिती के पिता कोलकाता से मंगलवार शाम तक घर लौट आए।

 

इस घटना के बाद परिवार में शोक का माहौल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Post