Breaking
Wed. Mar 12th, 2025

बेटी को छोड़ने स्टेशन गए पिता-पुत्री की सड़क हादसे में मौत, भाई घायल

जमशेदपुर : टेल्को थाना क्षेत्र के जेम्को चौक में मंगलवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें स्कूटी सवार पिता-पुत्री की मौत हो गई, जबकि उनका बेटा घायल हो गया। घायल को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

 

जानकारी के मुताबिक, स्कूटी सवार परसुडीह थाना क्षेत्र के बारीगोड़ा जनता पथ निवासी कृष्णा कुमार शर्मा (38) अपनी बेटी अंजलि कुमारी (19) और बेटे विक्की कुमार (18) के साथ जा रहे थे। जेम्को चौक के पास अज्ञात वाहन ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे पिता-पुत्री की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि विक्की घायल हो गया।

 

बेटी की परीक्षा के लिए गए थे स्टेशन

 

अंजलि को रांची में आयोजित एमटीएस परीक्षा में शामिल होने के लिए टाटानगर स्टेशन जाना था। इसी वजह से रात 1 बजे के करीब कृष्णा कुमार अपने दोनों बच्चों को लेकर स्टेशन गए थे। अंजलि को क्रियायोग एक्सप्रेस पकड़नी थी, लेकिन ट्रेन छूट गई। ट्रेन छूटने के बाद तीनों वापस घर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।

 

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

 

कृष्णा कुमार शर्मा जोजोबेड़ा स्थित सीमेंट फैक्ट्री में कार्यरत थे, जबकि अंजलि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। विक्की कुमार नौवीं कक्षा का छात्र है। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। पिता-पुत्री की एक साथ मौत से घर में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

 

पुलिस कर रही है जांच

 

हादसे के बाद पुलिस ने तीनों को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने पिता-पुत्री को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।

Related Post