Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

तमाड़ में एसबीआई के सीएससी संचालक से दिन दहाड़े पांच लाख की हुई लूट*

रांची : तमाड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत रंगामाटी तड़ाई रोड स्थित एसबीआई सीएससी संचालक शिवचरण पातर से बाइक सवार तीन अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। घटना को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गये।

 

पीड़ित शिवचरण पातर ने बताया कि वे सुबह 11 बजे अपन सीएससी केन्द्र में बैठे थे तभी अचानक एक अपाची बाइक से तीन लोग आये और सीएससी केन्द्र के अंदर घुसकर पहले शटर को बंद कर दिया और फिर उसके साथ मारपीट करते हुये काउंटर में रखे पांच लाख रुपये लूट लिये। और फिर बाइक से निकल गये। पीड़ित सीएससी संचालक शिवचरण पातर तमाड़ थाना पहुंच कर मामले की जानकारी दी। पुलिस घटना की जानकारी ले कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले का अनुसंधान करने में जुटी है।

Related Post