Breaking
Sat. Feb 8th, 2025

आदित्यपुर में हिस्ट्रीशीटर बाबू दास पर हमला, दो गोलियां लगीं, हालत गंभीर

आदित्यपुर।सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात अपराधियों ने कुख्यात हिस्ट्रीशीटर बाबू दास पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना सतबोहनी-सांपड़ा मार्ग स्थित एक होटल के पास हुई, जहां हमलावरों ने उसे निशाना बनाकर फायरिंग की। इस हमले में बाबू दास को दो गोलियां लगीं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) ले जाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

 

घटना की सूचना मिलते ही आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। शुरुआती जांच में अपराधी अज्जू थापा और आनंद दुबे के नाम सामने आ रहे हैं, जिन पर हमले में शामिल होने का शक है।

 

बाबू दास पर पहले भी हो चुके हैं हमले

 

बाबू दास पर यह तीसरा जानलेवा हमला है। इससे पहले एमटीसी बिल्डिंग के पीछे उस पर बम से हमला किया गया था, जबकि एक अन्य घटना में उसे गोली मारी गई थी। हालांकि, वह दोनों बार बाल-बाल बच गया था।

 

फिलहाल पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी हुई है और इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस हमले के बाद आदित्यपुर क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

Related Post