Breaking
Wed. Mar 12th, 2025

आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर में तीन दिवसीय बी 2 बी इंडस्ट्रीयल मशीनरी एंड इंजिनियरींग एक्सपो-2025 इंडोमैक का शुभारंभ ।

जमशेदपुरः आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर स्थित इंडोमैक बिजनेस सौल्युशन्स द्वारा आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर एवं एसिया के सहयोग से आयोजित तीन दिवसीय (6 से 8 फरवरी) बी 2 बी इंडस्ट्रीयल मशीनरी एंड इंजिनियरींग एक्सपो (इंडोमैक जमशेदपुर) का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सरायकेला खरसावी के उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला, आईएएस, विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री कुमार राजत आईएएस, सरायकेला खरसावी असिस्टेंट मजिस्टेट सह असिस्टेंट क्लक्टर एवं सम्मानित अतिथि के रूप में जियाडा आदित्यपुर के रिजनल डायरेक्टर श्री प्रेम रंजन, आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर के प्रबंध निदेशक श्री एस एन ठाकुर, एसिया के अध्यक्ष श्री इंदर अग्रवाल द्वारा संयुक्त रूप से उक्त एक्सपो का उद्घाटन किया गया ।

इसी एक्सपो में मौजूद अमूल्य केमिकल अर्थिंग कंपनी के मालिक मानिक गोराई ने बताया की आज के समय में तड़ित चालक कितना ज़रूरी है जिस पर लोग ध्यान नही देते उन्होंने बताया की लोगों की सुरक्षा के लिए घरों और भवनों के छत पर तड़ित चालक लगाया जाना चाहिए ताह की बारिश के मौसम में बिजली गिरने से होने वाले नुकसान से बचा जा सके ।

Related Post