Breaking
Fri. Feb 7th, 2025

बिजली के पोल से टकराई बाइक, युवक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

चाईबासा। पश्चिम सिंहभूम जिले के सोनुआ थाना अंतर्गत सोनुआ-गोइलकेरा मुख्य मार्ग पर चांदीपोस गांव के पास शुक्रवार शाम लगभग 6 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार से जा रही बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित बिजली के पोल से टकरा गई, जिससे बाइक सवार सुनील बरजो (मसूरीकुदर गांव निवासी) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक जीवन मोतिया (गुदड़ी थाना क्षेत्र के जोमताई गांव निवासी) गंभीर रूप से घायल हो गया।

 

विधायक जगत माझी ने की मदद

 

घटना के तुरंत बाद वहां से गुजर रहे विधायक जगत माझी ने स्थानीय युवाओं की मदद से घायल युवक को सोनुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। सूचना पाकर सोनुआ पुलिस भी मौके पर पहुंची और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी।

 

मृतक के बच्चों पर टूटा दुखों का पहाड़

 

मृतक सुनील बरजो की पत्नी का निधन पहले ही हो चुका था। अब उनके निधन के बाद उनके तीन बच्चियों और एक बेटे के सिर से माता-पिता दोनों का साया उठ गया। हादसे की खबर सुनते ही बच्चे रोते-बिलखते अस्पताल पहुंचे। वहां मौजूद विधायक जगत माझी ने बच्चों से मुलाकात कर उनके परिजनों से जानकारी ली और परिवार को हरसंभव मदद तथा मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।

 

पुलिस कर रही जांच

 

सोनुआ पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच में जुट गई है। वहीं, घायल जीवन मोतिया की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसका इलाज जारी है।

Related Post