Breaking
Mon. Feb 3rd, 2025

देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी=अनिल मोदी

आज आज संसद भवन में देश की वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा पेश आम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सिंहभूम चैंबर आफ कमर्स एंड इंडस्ट्रीज के उपाध्यक्ष (ट्रेड एंड कॉमर्स) अनिल मोदी ने कहा कि यह बजट देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने वाला बजट है। देश के व्यापारिक और औद्योगिक परिवेश के हिसाब से यह एक दूरदर्शी बजट है। इस बजट में सरकार ने उद्योग व्यापार के साथ-साथ सभी वर्गों का ध्यान रखने की बात की है। उन्होंने कहा कि इस बजट में एम एस एम ई सेक्टर के लिए बड़े पैकेज की घोषणा की गई है।साथ ही वित्त मंत्री ने कहा है कि देशके निर्यात का लगभग 55% एमएसएमई के माध्यम से होगा।इस घोषणा से इस सेक्टर को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा की सूक्ष्म उद्योगों के लिए एमएसएमई क्रेडिट गारंटी 5 से बढ़कर 10 करोड़ करना सकारात्मक है। उन्होंने कहा की वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज आयकर पर कटौती की सीमा को एक लाख तक किया जाना सुखद है। 12 लाख तक की आय को कर मुक्त करना भी आम लोगों के हित में कल्याणकारी कदम है।उन्होंने कहा कि एस टी एस सी महिलाओं को 2 करोड़ तक के टर्म लोन की घोषणा भी सकारात्मक है।

Related Post