Breaking
Thu. Mar 27th, 2025

कपाली में चाकूबाजी: युवक की हत्या, पुलिस जांच में जुटी

कपाली।सरायकेला-खरसावां जिला के कपाली ओपी क्षेत्र में चाकूबाजी की एक और घटना सामने आई है। मंगलवार सुबह गौस नगर निवासी 22 वर्षीय सब्बीर आलम का कुछ युवकों से विवाद हो गया। विवाद के बाद कपाली स्थित रामू होटल के पास उन युवकों ने सब्बीर पर चाकू से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल सब्बीर को आनन-फानन में टी एंड बी नर्सिंग होम ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 

मृतक के दोस्त आर्यन खान ने संतुष्टि के लिए सब्बीर को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां भी डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 

आर्यन खान ने बताया कि सब्बीर का गाली-गलौज सन्नू, अफरीदी, फरहान, तन्नी और अन्य युवकों से हुआ था। इन्हीं युवकों ने रामू होटल के सामने चाकू से हमला किया। आर्यन के अनुसार, ये वही युवक हैं, जिन्होंने पहले कपाली टीओपी चौक के ज़ेरॉक्स दुकान में भी चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया था।

 

मृतक की मां ने बताया कि सब्बीर रांची में काम करता था और कुछ दिन पहले ही अपने घर कपाली आया था। वह जल्द ही फिर काम पर लौटने वाला था। सब्बीर पहले साकची के एक कपड़ा दुकान में भी काम करता था।

 

फिलहाल, घटना की जानकारी कपाली ओपी को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Related Post